When the names of MS Dhoni, Shane Watson, Dwayne Bravo were revealed in Chennai Super kings, people had started to call the CSK as Dead Army. But these three have stopped their critics from their best performance. In today's time, MS Dhoni, Shane Watson, Dwayne Bravo are doing well in Chennai's team. And the team won 6 out of 8 matches due to these three.
जब चेन्नई सुपरकिंग्स में एम एस धोनी, शेन वॉट्सन, ड्वेन ब्रावो का नाम सामने आया था तभी से लोगों ने सीएसके को डेड आर्मी कहना शुरू कर दिया था । लेकिन इन तीनों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने आलोचकों को मुंह बंद कर दिया है । आज के समय में एम एस धोनी, शेन वॉट्सन, ड्वेन ब्रावो ही चेन्नई की टीम मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। और टीम इन्ही तीनों की बदौलत 8 में से 6 मैच जीती है ।