सेल्फी का शौक ट्रेंड बन गया है । खाना खाते वक्त, पिकनिक के वक्त । सुबह से लेकर रात होने तक, कुछ लोगों पर हर वक्त सेल्फी का फितूर सवार रहता है । एक शख्स तो भालू के साथ ही सेल्फी लेने पहुंच गया । उनसे सोचा कि सेल्फी लेने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा । लेकिन वहां जिंदगी के साथ धोखा हो गया । भालू ने सेल्फी के दीवाने पर मौत का झपट्टा मार दिया । तस्वीरें दिल दहला देने वाली ये रिपोर्ट देखिए ।