IPL 2018 : Nitish Rana, Rishabh Pant and Mayank Dagar's Personal Hairstylist Rashid khan | वनइंडिया

Views 1

Rashid khan, a Delhi based Hairstylist is becoming popular among Indian cricketers. Rashid khan has already given Amazing Hair Looks to Young Cricketers like Rishabh pant, Nitish Rana, David Miller, Trent Boult etc. Have a Look at Rashid khan's best work.

इन दिनों आईपीएल में चौके छक्के लगाने के अलावा हेयरस्टाइल का भी जलवा है. इस लिस्ट में नीतीश राणा, ऋषभ पंत, धवल कुलकर्णी, कुलवंत खेजरोलिया, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर जैसे कई युवा क्रिकेटर्स का नाम शामिल है. खिलाड़ी बेहतरीन हेयर लुक्स के लिए पर्सनल हेयरस्टाइलिस्ट रखते हैं. सपना मोती भावनानी महेंद्र सिंह धोनी के साथ लगभग साल 2007 से जुड़ी हुई हैं . आलिम हाकिम और अपनी जॉर्ज विराट कोहली को भी अलग लुक दे चुके हैं. इसी रेस में राशिद खान का नाम उभरकर सामने आ रहा है. राशिद खान दिल्ली के हेयरस्टाइलिस्ट हैं. इन दिनों टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों में उनसे बाल कटवाने का क्रेज कुछ ज्यादा है। राशिद खान LOOKS Saloon में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। ये सैलून अशोक विहार में स्थित हैं। आइये आपको दिखाते हैं राशिद खान के कुछ बेहतरीन काम.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS