After a humiliating defeat by Sunrisers Hyderabad, RCB skipper's Virat kohli made a big statement about MS Dhoni and his company. Virat said Chennai Super kings and Kings XI Punjab is the best all round team in thi IPL so far. While, kohli also mentioned SRH has best bowling attack.
सनराइजर्स हैदराबाद से मिली शर्मनाक हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ने अपने बयान में कहा कि इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब ही ऐसी दो टीमें है जो सभी क्षेत्र में बेस्ट है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बॉलिंग अटैक काफी अच्छी है. आपको बता दें, विराट एंड कंपनी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.