Royal Challengers Bangalore remains the only unbeaten team in the 2021 edition of the Indian Premier League. The team, led by Virat Kohli, has won four games in a row and are sitting pretty on top of the table with a net run rate of 1.009.The Super Kings, on the other hand, have the best net run rate of 1.142 among the participating teams and last beat the Kolkata Knight Riders by 18 runs after posting 220 runs. Their fourth win on the trot would take them to the top of the points table.
आईपीएल 2021 के 19वें मैच में टेबल टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, विराट कोहली की आरसीबी टीम इस सीजन हैरान कर देने वाला खेल दिखाया है, और इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, टीम आठ अंक लेकर टेबल के टॉप पर बनी हुई है, देखा जाए तो कुल 14 लीग मैच होते है, जिसमें आठ मुकाबले जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है, यानी की 16 प्वाइंट्स बैंगलोर ने चार जीत लिए है, अब टीम को बाकी 10 में से सिर्फ और 4 जीतने है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम ने भी अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं। ऐसे में रविवार को होने वाले इस मुकाबले में दोनों में से एक टीम का अजेय रथ मुंबई के मैदान पर रुकेना वाला है ।
#IPL2021 #CSKvsRCB #MatchPreview