Four farmers killed in Sambhal within Five days
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 5 दिनों से लगातार किसानों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। बता दें कि बीते 5 दिनों में अब तक 4 किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। ताजा मामले की बात करें तो बुधवार की रात जमीनी विवाद में घर की छत पर सो रहे किसान को गांव के ही दबंगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। परिजनों की तहरीर के अनुसार, मृतक के मौसा और 2 बेटों सहित गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है।