उत्तर प्रदेश के बलिया में टीवी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Views 1.6K

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा आपको बलिया की इस घटना से लग जाएगा। यहां एक न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तकरीबन 8.45 बजे बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार रतन कुमार सिंह के सिर में गोली मार दी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार होने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि घटना के तीनों मुख्य आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को तलाशा जा रहा है। हालांकि मृतक पत्रकार है, लेकिन इस घटना का पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है। यह दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद का मामला था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS