Chris Gayle gets life in his first over only. Parthiv Patel braces him with dropping an easy catch. It was Good length and Gayle wanted it to play towards mid-off. But, ball took the edge of bat and went into the hands of Parthiv Patel, where parthiv Dropped this catch.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उमेश यादव ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की. पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और लोकेश राहुल को उमेश ने बांधकर रख दिया. इस ओवर में आरसीबी के पास क्रिस गेल का विकेट लेने का मौका भी आया. लेकिन, पार्थिव पटेल ने विराट सेना की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दरअसल, उमेश ने एक गुड लेंथ बॉल फेंकी जिसे गेल हल्के से खेलना चाहा. बॉल ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया, मगर विकेट के पीछे खड़े पार्थिव कैच लेने में छोटे पड़ गये. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने पहले ओवर में ही विकेट लेने का मौका गंवाया.