Expectation was overloaded on Chris Gayle, But he failed to stand on that Expectation. Chris gayle got catch out on 18 runs. Umesh Yadav took his wicket. This was the second wicket of Umesh yadav in the match.
मैच से पहले क्रिस गेल पर सबकी निगाहें थी. लेकिन, एक बार फिर क्रिस गेल ने क्रिकेट फैंस को निराश किया. महज 18 रन बनाकर चलते बने. उमेश यादव आरसीबी के हीरो साबित हुए. पावरप्ले के अंदर ही उन्होंने लोकेश राहुल और गेल का विकेट लिया. उमेश यादव की एक शोर्ट बॉल पर गेल हुक करना चाहते थे. गेंद बहुत उंची उठ गई. मोहम्मद सिराज ने एक आसान कैच लपका.