AB De Villiers is one of the best fielder in the world. His throw is exceptional. De Villiers again proved that there is no comparison of his throw. This time Mohit sharma became Victim. Mohit sharma was in hurry and he paid for this. Mohit scored only 3 runs.
एबी डीविलियर्स की फील्डिंग की कोई सानी नहीं है. एक बार फिर उन्होंने साबित किया है कि उनका थ्रो सबसे ज्यादा सटीक है. किंग्स इलेवन पंजाब के मोहित शर्मा को डीविलियर्स ने रन आउट किया. मोहित शर्मा थोड़े जल्दी में दिखे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. सिर्फ तीन रन बनाकर मोहित चलते बने.