Royal Challengers Bangalore lost to Mumbai Indians by five wickets to suffer their seventh defeat in eight Indian Premier League, ABD played the second ball of the last over, bowled by Lasith Malinga, to long on and pushed for a second run. But Nath denied ABD, who had already made the turn.As the confusion ensued between the batsmen, Kieron Pollard hit the stumps at bowler's end from some 51-metre distance.
मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी की टीम को आईपीएल 2019 के 31वें लीग मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी की पारी का 20वां ओवर लसिथ मलिंगा लेकर आ रहे थे, उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक में एबी डीविलियर्स थे, डीविलियर्स ने मलिंगा की इस दूसरी गेंद पर एक शानदार शॉट लगाया और यह गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में चली गई थी. इसी दौरान किरन पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर तेजी से बॉल को उठाते हुए स्टंप पर थ्रो किया. पोलार्ड का यह सीधा थ्रो स्टंप्स में जाकर लगा
#IPL2019 #KieronPollard #ABdeVilliers