देहरादून के गुच्छूपानी में शराब का ठेका खोलने पर लोग भड़क गए। आक्रोशित महिलाओं ने शराब और बीयर की बोतलें फोड़कर प्रदर्शन किया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान नहीं खोलने का आश्वासन दिया, जिस पर महिलाएं शांत हुई।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-protest-against-liquor-shop-in-gucchu-paani-1958814.html