VIDEO VIRAL: प्रिंसिपल ने बच्चों की जान जोखिम में डालकर लेबर की तरह कराया काम

Views 235

hardoi principal make school boys work like labour in primary school

उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत है। बच्चों को उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के तमाम वादे भी करती है लेकिन यहां तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तो दूर बल्कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा स्तर इस गिर गिर गया है कि अगर स्कूल का छोटा सा छोटा काम हो तो भी पढ़ाई की जगह बच्चों को मजदूर बना कर काम लिया जाता है। तस्वीरें है उत्तर प्रदेश के हरदोई के सण्डीला के ग्राम मुन्नू खेड़ा की जहां स्कूल की मरम्मत का काम चल रहा है। गौर से देखे तो प्रिंसिपल जो कि स्कूल की सर्वेसर्वा होते हैं उन्होंने बच्चों को ही मजदूर बना कर तपती धूप में मिस्त्री के साथ लगा दिया। आप देख सकते है कि किस कदर बच्चे एक खड़की पर लटक कर छत पर चढ़ रहे है अगर जरा सा चुके तो एक भयानक घटना घट सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS