पूरे देश की तरफ से सवाल- रमजान के महीने में आतंकवादियों को गोली क्यों नहीं मारेंगे ?

Inkhabar 2018-05-16

Views 0

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल पूरे देश की तरफ से है कि रमजान के महीने में आतंकवादियों को गोली क्यों नहीं मारेंगे ? क्या आतंकवाद का कोई धर्म होता है । हम आप जब से होश संभाले हैं तब से यही सुनते आ रहे हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म-मजहब नहीं होता । बल्कि आतंकी...सिर्फ आतंकी होता है । ये देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर तरह के बुद्धिजीवी कहते रहे हैं । और ये व्यवहारिक बात भी है । लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ रमजान में सीजफायर का फैसला किया है । सवाल है क्यों ? क्या आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों पर जब हमला किया तो उन्हें तब ये नहीं समझ आया था कि अमरनाथ के मासूम यात्री सावन के पवित्र महीने में यात्रा पर आए हैं । सवाल सिर्फ यही नहीं है । सवाल कई हैं । हम आपके सामने वो 5 सवाल रखने वाले हैं जो देश के हैं । लेकिन उससे पहले आपको ये बता दें कि आज इस मुद्दे पर हमारे साथ चर्चा करने के लिए....रिटायर्ड मेजर जनरल एस पी सिन्हा, बीजेपी से सुदेश वर्मा और श्रीनगर से हमारे साथ जुड़ रहे हैं गौहर गिलानी । लेकिन इस चर्चा से पहले हम आपके सामने वो 5 सवाल रख रहे हैं जो आम लोगों के मन में उठ रहे हैं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS