There are frequent protests about the Citizenship Amendment Bill and NRC. State BJP President Dilip Ghosh has once again given a controversial statement about these protests. Dilip Ghosh courted controversy on Sunday by threatening to shoot those involved in damaging public property "in the same way as Uttar Pradesh.
नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे उन पर गोली और लाठी से हमला किया जाएगा और फिर जेल में बंद कर दिया जाएगा.
#DilipGhosh #WestBengalBJP #CAAProtest