Royal Challengers Bangalore to fight a Do or Die battle against Surisers Hyderabad at M Chinnaswamy stadium. Virat Kohli team currently has 10 points in 12 matches.Only two games are left and RCB has to win in both of the games. However. Team's Play-off Fortune will depend on Mumbai Indians and Rajasthan royals match. Virat kohli will forward to win over Kane williamson team. Here is the possible xi of Royal Challengers Bangalore Predicted XI against Surisers Hyderabad.
गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए करो या मरो जैसा है. प्लेऑफ में पहुँचने के लिए विराट कोहली की टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा. मौजूदा टीम के प्रदर्शन पर बात करूँ तो एबी डीविलियर्स और विराट कोहली इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली को आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए मात्र 68 रनों की दरकार है. अगर ये मुकाम छू लेते हैं तो कोहली ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसलिए, चिन्नास्वामी स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा रन बनते दिख सकते हैं. आरसीबी की गेंदबाजी विभाग पर हमेशा सवालिया निशान लगता रहा है. लेकिन, उमेश यादव ने जिस तरह पिछले मैच में गेंदबाजी की है. उससे तो यही जाहिर होता है कि केन विलियम्सन की टीम को बचकर रहना होगा. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज टीम साउदी और सिराज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की सम्भावित प्लेइंग इलेवन पर.