कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राजधानी बेंगलुरु स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई. समारोह में कर्नाटक प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और अनंत कुमार समेत बीजेपी की राज्य इकाई के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.