SC orders floor test in assembly at 4pm tomorrow: Abhishek Manu Singhvi . After B.S. Yeddyurappa took charge as the Chief Minister of Karnataka on Thursday, the Supreme Court on Friday has delivered a historic verdict and ordered floor test in assembly at 4pm tomorrow.
कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर मचे राजनीतिक घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अदालत के फैसले के अनुसार, बहुमत का फैसला होने तक येदियुरप्पा कोई नीतिगत फैसला नहीं लेंगे। कर्नाटक के नाटक को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाने वाले अधिवक्ता व कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस का मंतव्य नहीं सधा, लेकिन कोर्ट की तत्परता ने दिखाया कि न्याय जिंदा है।