Ankit Rajpoot strikes Du Plessis, Sam Billings in 2 balls. Great catch by Chris Gayle as Faf du Plessis departs for 14. In next ball Chennai Super Kings lose their third wicket as Sam Billings departs for a duck vs Kings XI Punjab.
अंकित राजपूत ने एक ओवर में झटके 2 विकेट |फाफ डू प्लेसी का कैच पहली स्लिप में क्रिस गेल के हाथों में फंस गई | अंपायर ने पहले आउट दिया फिर थर्ड अंपायर से मदद मागी. फाफ डू प्लेसी ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए. चेन्नई सुपर ने दूसरा विकेट 27 रन पर खो दिया | फिर अंकित राजपूत ने अगली गेंद पर सैम बिलिंग्स को बोल्ड कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट भी 27 रन ही खो दिया.