A brilliant innings from Faf du Plessis 67* helped Chennai Super Kings beat SunRisers Hyderabad by two wickets in the first qualifier of the Indian Premier League 2018 at the Wankhede Stadium to enter the IPL 2018 final. Faf du Plessis, Dwayne Bravo, Ravindra Jadeja, Lungi Ngidi, Shardul thakur, they are the Heroes of CSK win.
सनराइजर्स को 2 विकेट से हराकर चेन्नई फाइनल में पहुंचा | आईपीएल 2018 के क्वालिफायर-1 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ. आखिरी क्षणों तक रोमांचक रहे इस मैच में चेन्नई ने फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 67 रनों की बदौलत दो विकेट से जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली | ये रहे जीत के हीरो |