IPL 2018: Sandeep Lamichhane always Credits his Success to his former Coach Raju Khadka | वनइंडिया

Views 63

Sandeep Lamichhane is the young Spin sensation in world Cricket. Sandeep has garnered their Attention in IPL. He performed very well and impressed everyone with his bowling skills. Sandeep lamichhane was coached by raju khadka in his initial days. Raju khadka is the first cricketer to hit century in International cricket.

संदीप लामिछाने को आईपीएल में वो कामयाबी मिली. जिसकी वो असल में हकदार थे. आईपीएल की वजह से संदीप को आज शेन वॉर्न का वारिस कहा जा रहा है. संदीप लामिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में खरीदा था. अपनी कीमत के अनुरूप संदीप ने प्रदर्शन किया. खैर, संदीप की इस कामयाबी में राजू खाड़का नाम एक शख्स का बड़ा हाथ है. जी हां, राजू खाड़का संदीप लामिछाने के कोच रह चुके हैं. साथ ही इस समय नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. एक इंटरव्यू में संदीप ने बताते हैं, "मैं हमेशा से लेग ब्रेक में अच्छा था, लेकिन अब मैंने गुगली पर काम करना शुरू कर दिया है. कोच राजू खाड़का सर ने इसमें मुझे काफी मदद की है. वह हमेशा मुझे सपोर्ट करते रहे हैं. आपको बता दें, संदीप लामिछाने इंटरनेशनल लेवल पर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS