देश में दलितों पर अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गुजरात के राजकोट से एक वीडियो सामने आय़ा है जिसमे कुछ रईसजादे एक दलित युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. रईसजादों ने दलित युवक को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई. दलित युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन न पुलिस जागी और न प्रशासन. लेकिन पिटाई का वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस जागी और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोशिश तेज की. लेकिन फिलहाल सारे आरोपी रईसजादे फरार है. दरअसल राजकोट के वेरावल में कचरा बिन कर अपनी जिंदगी चलाने वाले दलित युवक को रईसजादों ने चोरी के शक में पकड़ा और उसकी पत्नी के सामने बेरहमी से पिटाई की. दलित युवक रईसजादों से रहम की गुहार लगाता. उसकी पत्नी भी रईसजादों के आगे रहम की भीख मांगती रही लेकिन रईसजादों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसको इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई.