भदोही जिले केदुर्गागंज थाना अन्तर्गत रामनगर गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे महिला की मौत हो गई। मौत के बाद सनकी पति शव को घसीटते हुए घर से लगभग शव मीटर की दूरी पर स्थित एक ट्यूबवेल के समीप फेंक कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। इस सम्बन्ध में दुर्गागंज थाना अध्यक्ष रामजी यादव ने आज गुरूवार को बताया कि थाना इलाके के राम नगर गांव निवासी बनवारी नामक एक पति ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी मुलेमा से झगडे़ व कहासुनी के बीच उसकी पिटाई कर दी। इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। महिला का पति बनवारी नशे का आदती बताया गया है। अक्सर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट व झगड़ा किया करता था। गुरूवार को भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। जिससे उसकी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे मुलेमा की मौत हो गई। मौत के बाद बेरहमी पति ने पत्नी का शव घर से घसीटते हुए लगभग सौ मीटर दूर एक ट्यूबवेल पर फेंककर फरार हो गया।