IPL 2018 : MS Dhoni is Champion Says KXIP Coach Brad Hodge | वनइंडिया हिंदी

Views 63

MS Dhoni is a Champion and his team is champion Says Kings XI Punjab Coach Brad Hodge. In his statement, Hodge said that We know that MS would do that sort of creative stuff and that is why he is a champion and that is why he has a champion team. Chennai Super kings defeated Kings XI Punjab in their last encounter at pune. CSk will now face Sunrisers Hyderabad at Wankhede stadium on Tuesday to enter in Final of IPL 11.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो पूरी दुनिया कायल हैं. अब इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच ब्रेड हॉज का भी नाम जुड़ गया है. ब्रेड हॉज ने धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, "अच्छी बात ये है कि एमएस धोनी में टीम को काफी आगे ले जाने तक की काबिलियत है. हमलोग बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं धोनी बहुत क्रिएटिव हैं और उनमे बहुत आत्मविश्वास हैं. शायद यही वजह है कि वह चैंपियन हैं और इसलिए उनकी टीम चैंपियन हैं. गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेऑफ का सपना चेन्नई सुपर किंग्स ने ही तोड़ा था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS