Shikhar Dhawan became the first Batsman to get Golden Duck in IPL Play-offs . Shikhar Dhawan who got an inswinger from deepak chahar, ball took the inside edge of the bat. This is the first time a batsman got golden duck in IPL play-offs, semis or Final match.
ये आईपीएल 11 में पहला मौका है जब शिखर धवन गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले चलते बने. दीपक चाहर की एक इनस्विंगर पर शिखर धवन गलत शॉट खेल बैठे. जिसके बाद गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधे गिल्ली बिखेर दी. वैसे, आपको बता दें , ये पहला मौका है जब प्लेऑफ़ में पहले ओवर की पहली गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हुआ है. यहाँ तक कि आईपीएल के सेमीफाइनल या फाइनल में भी इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. ये एक शर्मनाक रिकॉर्ड है जो आज शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ.