IPL 2018 : Faf Du Plessis Hidden Hero of Chennai Super kings| वनइंडिया हिंदी

Views 1

Faf Du Plessis is the Hidden Hero of Chennai Super kings. Before Play-off against Sunrisers Hyderabad, Faf du Plessis was serving as Drinks Boy for Chennai super kings team. But, now he is the real hero of CSK Fans. But, Not giving chance to Faf du plessis was plan of MSD or his ignorance?

कल तक धोनी जिस खिलाड़ी को पानी पिलाने के लिए बैठा रखा हुआ था. आज उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को छठी बार फाइनल में पहुंचा दिया. जी हाँ, इस खिलाडी का नाम फाफ डू प्लेसिस है. फाफ डू प्लेसिस वैसे तो साउथ अफ्रीका के कप्तान हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कल तक जो ड्रिंक्स ब्वॉय बनकर बैठा हुआ था, कोई कह नहीं सकता था कि ये ख़िलाड़ी साउथ अफ्रीका जैसे देश की उम्मीद को अपने कंधे पर लिया हुआ है. ये धोनी का प्लान था या कुछ और, ये तो धोनी ही कहेंगे. लेकिन हाँ फाफ डू प्लेसिस को तकलीफ जरुर हुई होगी, जब धोनी ने उन्हें आईपीएल में बहुत कम मौके दिए. पिछले दिनों जब दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फाफ डू प्लेसिस को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. तो मैच के दौरान जब केविन पीटरसन ने डू प्लेसिस से पूछा कि आपको मैदान पर पानी पिलाते कैसा लगा रहा है? तो इस पर डू प्लेसिस ने जवाब दिया : -ये वाकई बहुत कठिन है कि आप साउथ अफ्रीका के कप्तान हो और आईपीएल में आपको ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिल रहे है. खैर, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आज फाफ डू प्लेसिस भले ही हीरो बन गए हो. लेकिन, फाफ डू प्लेसिस हमेशा से हीरो थे, हीरो हैं और हीरो ही रहेंगे. नाम याद रखियेगा फाफ डू प्लेसिस.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS