Faf du Plessis, Dwayne Bravo and Imran Tahir have arrived in UAE to join the team bubble ahead of the resumption of the Indian Premier League 2021.Du Plessis, Bravo and Tahir were part of the recently concluded Caribbean Premier League 2021 and will have to undergo two-day isolation before joining the CSK bubble.Three-time winners Chennai Super Kings and defending champions Mumbai Indians will kick-start the second half of IPL 2021 at the Dubai International Stadium on September 19.
आईपीएल 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे, अब दूसरे हाफ में 31 मैच खेले जाएंगे, 19 सितंबर से दूसरा हाफ शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, पहले हाफ में कई टीमों ने जबरजस्त खेल दिखाया तो कइयों ने काफी निराश किया, पहले हाफ में चैन्नई सुपर किंग्स ने हैरान कर देने वाला खेल दिखाया था और पहला मैच हारने के बाद लगातार पांच मैच जीत थे, टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और सीजन के दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाने को बेताब होगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके हैं जो खिलाड़ी बच गए थे वो भी यूएई पहुंच चुके हैं सीपीएल 2021 में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी यूएई पहुंच चुके हैं फाफ डु प्लेसी, ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और लेग स्पिन इमरान ताहिर अबू धाबी पहुंचकर टीम के बायो-बबल से जुड गए हैं।
#IPL2021 #Fafduplesis #ImranTahir