11 की बात की शुरूआत इस वक्त की बड़ी ख़बर से.स्लिप डिस्क की परेशानी से जूझ रहे हैं विराट कोहली. स्लिप डिस्क की वजह से विराट काउंटी नहीं खेल पाएंगे. विराट को IPL के दौरान ही ये परेशानी उभरी थी लेकिन दर्द के बाद भी विराट IPL खेल रहे थे, टीम इंडिया के कप्तान ने कल मुंबई में डॉक्टरों से मुलाकात की. डॉक्टरों ने विराट कोहली को 40 दिन के आराम की सलाह दी है. आपको बता दें कि इंडिया न्यूज़ ने पिछले रविवार को अपने शो में बताया था कि प्रैक्टिस के दौरान कैसे विराट गिरे थे और उन्हें चोट लगी थी