villegers killed leopard and than burn in bahraich
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया है। तेंदुए के हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे गुस्साए तीनों गांव के ग्रामीणों ने तेंदुए को खदेड़ा तो वह खालेपुरवा के पास झाड़ियों में छिप गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से जमकर पीटा। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद झाड़ी में आग लगा दी। आग लगने से बेहोश पड़ा मादा तेंदुए की मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को जिला मुख्यालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अब इस मामले में वन विभाग केस दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
बहराइच वन प्रभाग के बहराइच रेंज अंतर्गत नकाही गांव है। रामगांव थाना क्षेत्र का यह इलाका सरयू का कछार भी है। रविवार सुबह सरयू के कछार से निकलकर आए तेंदुए ने धोबिया गांव में तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया। यहां से ग्रामीणों ने खदेड़ा तो तेंदुआ पास में ही नकाही गांव की ओर भागा। रास्ते में दो युवकों पर हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।