Four accused have abducted woman gangrape in ballia
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक महिला को बंधक बनाकर 14 दिनों तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार आरोपियों ने बंदूक की नौक पर शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के पति ने चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट कर पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
मामला बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 26 वर्षीया दलित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मई को उसका किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हो गया था। जिससे वह नाराज होकर वह अपने घर चौरा जाने के लिए निकल कर चली गई। रास्ते में उसका परिचित अजीत मिल गया। अजीत ने उसे बाइक से छोड़ने को कहा तो विवाहिता तैयार हो गयी।