अस्पताल के बेड पर नर्स की लाश, सुसाइड नोट में फार्मासिस्ट का नाम

Views 962

A nurse suicide in Aligarh private hospital

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक निजी अस्पताल में नर्स ने सुसाइड कर लिया। संदिग्ध हालत में नर्स का शव अस्पताल में पाया गया। घटना थाना इगलास के हाथरस रोड स्थित श्रीमती चमोली चमेली देवी हॉस्पिटल की है। आगरा के जगदीश पुरा की रहने वाली नर्स ममता देवी पिछले चार साल से यहां काम कर रही थी। उनके पति अनोखेलाल आगरा में ही बच्चों के साथ रह रहे थे।

फार्मासिस्ट पर परेशान करने के आरोप
बुधवार की देर रात उनकी संदिग्ध हालत में अस्पताल के बेड पर मौत हो गई। अस्पताल के लोगों ने परिवार को सूचना दे दी। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक नर्स के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें राजेश नाम के फार्मासिस्ट पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि राजेश कुछ समय पहले ही हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के रूप में काम कर रहा था। वहीं दोनों के बीच में रुपयों के लेन-देन का मामला भी बताया जा रहा है और जिसे लेकर के नर्स ममता परेशान थी। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस जांच करने की बात कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला सुसाइड करने से पहले मोबाइल पर बात करती हुई देखी गयी। सुसाइड नोट में नर्स ने लिखा कि मैं बहुत परेशान हूं और राजेश से मेरा झगड़ा हो गया है। उन्होंने मुझे बहुत सुनाया है, अपने रुपए को लेकर और इसको मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं इसलिए अपनी जान दे रही हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS