After all, the proposed meeting of Us President Donald Trump and kim Jong un will be held. . This thing is confirmed by Donald Trump himself. North Korea's top official Kim Yong Chol reached the US on Friday and met Trump. During this visit, he handed Kim's letter to Trump and placed North Korea's stand on negotiations.
आखिर कार डोनाल्ड ट्रंप और किंग जोंग उन की प्रस्तावित मुलाकात होगी । इस बात को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने कन्फर्म किया है । नॉर्थ कोरिया के उच्च अधिकारी किम योंग चोल शुक्रवार को अमेरिका पहुंचे थे और ट्रंप से मुलाकात की थी । इस मुलाकात के दौरान उन्होंने किम के खत को ट्रंप को सौंपा और वार्ता को लेकर उत्तर कोरिया का पक्ष रखा