A female teacher exposed absa teacher in Agra
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में में शिक्षिका को एक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा होटल में बुलाने का मामला सामने आया है। महिला शिक्षिका ने दलाल का पैसे लेते, खंड शिक्षा अधिकारी का गाड़ी में दफ्तर लगाने का वीडियो और खुद को होटल में बुलाने का ऑडियो भी वायरल कर दिया है। इसके बाद भी महिला एक महीने से अधिक समय से चक्कर काट रही है पर अधिकारियों के आदेश के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीड़िता महिला शिक्षिका ने विधायक रानी पक्षालिका से शिकायत की है।
बता दें कि बाह क्षेत्र में तैनात आगरा की रहने वाली शिक्षिका ने अभी हाल में अंग्रेजी मीडियम स्कूल में ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने महिला को आवेदन फार्म में कमी बताते हुए दूसरे ब्लाक के एक दलाल शिक्षक पुनीत सक्सेना का नम्बर देकर बात करने को कहा। महिला से आरोपी दलाल शिक्षक ने पांच हजार रुपए लिए और तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी कार में बैठकर आवेदन को हस्ताक्षर कर आगे बढ़ा दिया।