शामली: खंड शिक्षा अधिकारी एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते की गिरफ्तार

Bulletin 2020-11-11

Views 2

शामली जनपद में विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ किया है। विजिलेंस टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। महिला खण्ड शिक्षा अधिकारी को टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। शामली के कैराना क्षेत्र में महिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल ड्रेस का टेंडर देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत वसूली थी। जिसकी शिकायत पहले ही टेंडर मालिक ने विजिलेंस टीम से की थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस टीम कैराना पहुंची और पीडित की शिकायत पर टीम गठित कर गिरफ्तारी की है। विजिलेंस की टीम के एक्शन के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। आरोपी खण्ड शिक्षा अधिकारी का नाम राज लक्ष्मी पांडेय बताया जा रहा है, जो कि कैराना क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्येरत है। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी शिक्षा अधिकारी को कोतवाली ले आयी है। फिलहाल टीम शिक्षा अधिकारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS