You spend lots of time on your mattress, so this is one household item you should take care and clean regularly. Regular mattress cleaning can help you to keep it germs free and keep your mattress new and fresh for years. It’s also important to clean any spills as soon as possible, in order to prevent stains from setting or mold from growing. The good news is that cleaning a mattress isn't too difficult, and you can do it with some basic cleaning tools and ingredients. Watch the video to know more about this.
घर की साफ़ सफ़ाई करते वक़्त हम, घर के हर एक हिस्से की रगड़ रगड़ कर सफाई करते हैं. लेकिन इस दौरान सबसे अहम चीज़ हम सबसे अहम् चीज़ को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और वो है हमारे घर के मैट्रेस। मैट्रेस की सफाई करने का मतलब सिर्फ उसे चादर से झाड़ना ही नहीं होता बल्कि मैट्रेस की पूरी तरह से सफाई करने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है. आज हम आपको मैट्रेस को आसानी से साफ करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप साफ़ मैट्रेस पर चैन की नींद ले सकती हैं।