Lucknow Viraat Hotel near Char Bagh Station caught by Fire. 5 injured died and rest are seeking treatment in the hospital . In the above video, we have disclosed that Lucknow Hotel's Fire is controlled and investigation is on. Watch the above video and know the whole story.
लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास विराट होटल में आग लगने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल है । आपको बता दें कि, लखनऊ में सुबह सुबह हुए इस हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया था.. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद और आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है ।