Lucknow के लेवाना होटल (hotel levana) में सोमवार सुबह भीषण आग (fire) लग गई। ये होटल हजरतगंज (Hazratganj)में स्थित है। इस आग में कई लोग झुलस गए है। होटल के अंदर कई लोग फंस गए हैं। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़िया मौके पर पहुंची हुई हैं। होटल के अंदर फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। होटल में फंसे कुछ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। अंदर अभी कितने लोग फंसे है इस बारे में जानकारी नहीं है। खबर है कि होटल में लगी आग से 1 महिला की मौत भी हो गई है, धुंए के कारण कई लोग बेहोश हो गए हैं। वहीं कई लोगों के आग से झुलसने की भी खबर सामने आ रही है| लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
#Lucknow #LevanaHotel #LevanaHotelFire
Lucknow Levana Hotel, Lucknow Levana Fire video, Levana Hotel Fire, lucknow fire news update, Lucknow Fire, fire in lucknow hotel levana,fire in hotel, Lucknow Hazratganj, fire safety in hotels, fire in hotel, lucknow fire, लखनऊ होटल में आग, लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़