इंडिया न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया है कि दाती ने अपनी उम्र छिपाने की कोशिश की है। उसकी वेबसाइट में उसकी उम्र 10 जुलाई 1950 लिखी है। जबकि इंडिया न्यूज़ की टीम जब उस स्कूल में पहुंची, जहां दाती ने पढ़ाई की थी. तो पता चला कि उसकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1961 है। सवाल ये है कि दाती ने लोगों के सामने अपनी उम्र क्यों छिपाई?