India vs Ireland 2ndT20 Highlights :KL Rahul, Suresh Raina Smashed FIFTY Led Victory|वनइंडिया हिंदी

Views 123

India thrashed Ireland by 143 runs. KL Rahul and Suresh raina smashed blistering fifty. Virat Kohli again failed to score big as he started the inning. Rohit sharma batted at 4 number. whereas shikhar dhawan was rested. Team india's Wrist Spinner Kuldeep yadav and Yuzvendra Chahal took 3-3 wickets. Umesh yadav was given a chance and he proved their worth by taking 2 wickets.

भारत और आयरलैंड की बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर न केवल 2-0 से सीरीज अपने नाम की है बल्कि ये भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टी20 जीत है। केएल राहुल और सुरेश रैना की धमाकेदार अर्धशतक की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम केवल 70 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके। वहीं दो विकेट उमेश यादव को और हार्दिक पांड्या व सिद्धार्थ कौल को 1-1 विकेट मिला। आपको बता दें कि पहला मैच भारतीय टीम ने 76 रनों से जीता था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS