The year 2020 has finally come to an end and it is time for some positivity in 2021. Former Indian cricketers Suresh Raina and Pragyan Ojha wished netizens Happy New Year 2021 as they tweeted their wishes. Suresh Raina and Harbhajan Singh, the year 2020 was very different and sad to some extent.
कोरोना कहर के बीच जाने वाले साल 2020 के प्रति हर कोई नाराजगी दिखा रहा है। सभी वायरस, लॉकडाउन और कोरोना पॉजिटिव जैसे नकरात्मक शब्दों के साथ इस साल को हमेशा के लिए भुला देना चाहते हैं। जबकि नए साल 2021 के जश्न में डूब जाना चाहते हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर आम हो या फिर खास हर कोई अपने सेलिब्रेशन व एक दूसरे को नई साल की शुभकामनाएं शानदार अंदाज से दे रहे हैं।
#SureshRaina #KLRahul #NewYear2021