Yeddyurappa is planning to drop the Karnataka government. He says whatever MLA wants to leave the Congress and JDS, he is welcome in BJP. Also, Yeddyurappa said that the Karnataka government will not last for five years. At the same time, he also appealed to his party's leaders not to fear that new people will take place in the party. We all will work together
येदियुरप्पा कर्नाटक सरकार गिराने की योजना बना रहे है । उनका कहना है जो भी विधायक कांग्रेस और जेडीएस छोड़ना चाहते है उनकी बीजेपी में स्वागत है । साथ ही येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक सरकार पांच साल तक नहीं टिकने वाली है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी अपील की कि डरें नहीं कि नए लोग पार्टी में जगह ले लेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे.