Such reports were coming out that something in Karnataka is not doing well in the government. The coalition between the Congress and the JDS can be broken. On this, former Chief Minister of Karnataka Siddaramaiah broke his silence and said that as was being said, it is nothing and he is not angry with the coalition government.
ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि कर्नाटक सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है । कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन टूट सकता है । इस पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि जैसा बताया जा रहा था, वैसा कुछ नहीं है और वो गठबंधन की सरकार से नाराज नहीं हैं