India vs England 2nd T20: Suresh Raina Failed to Complete 300 sixes in T20 Cricket | वनइंडिया हिंदी

Views 28

Suresh raina Just Missed one six to complete his 300 sixes in T20 cricket. Raina smashed 27 runs against England. But became victim of Adil rashid and was stumped out by Jos Buttler. Raina hit a six in this match. But,he Equalled Yuvraj Singh's Record for hitting most sixes against England. Raina have now 15 sixes against England.

टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरे टी20 मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. रैना ने महज 27 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार बने. अपनी इस पारी में रैना ने 20 गेंदों का सामना किया. और दो चौके और एक छक्के लगाए. इस मैच में रैना एक ख़ास मुकाम हासिल करने से चूक गये. दरअसल, अगर वह एक छक्का और लगाते तो रैना अपने टी20 क्रिकेट करियर में 300 छक्के पूरे कर लेते. लेकिन, वह इस मैच में सिर्फ एक छक्का ही लगा पाए. यानी अब रैना के टी20 में 299 छक्के हो गये हैं. मालूम हो, भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 300 छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS