मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है । पूरे देश की अर्थव्यवस्था के तार मुंबई से जुड़े हैं, लेकिन बीते दो दिनों से मुंबई की व्यवस्था बारिश के पानी में पूरी तरह डूब चुकी है । मुंबई और आस-पास के इलाकों में लोग बेबस हैं । घरों में पानी है, सड़कों पर पानी है, रेल की पटरियां भी पानी में डूबी हुई हैं । मुंबई में 13 साल पहले रिकॉर्डतोड़ बारिश ने सबको डरा दिया था । उसके बाद भी हर बारिश में बेबस क्यों हो जाती है मुंबई ? 2005 की बाढ़ से कोई सबक क्यों नहीं सीखा ? आज इसी सवाल की पड़ताल करेंगे लेकिन पहले इस वक्त हेडलाइंस