शिक्षकों की लापरवाही से तीन बच्चे तालाब में डूबे, दो की मौत

Views 1

Two children die after drowning in Hardoi

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी स्कूल के अध्यापकों की लापरवाही के चलते तीन मासूम बच्चे तालाब में डूब गए। बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर तीनों बच्चों को बहार निकाल लिया। तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों ने अध्यापकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मामला हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के भरखनी गांव का है। यहां गांव के बाहर बीआरसी कार्यालय प्रांगण के पास जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक स्कूल है। इसी प्राथमिक स्कूल में गांव के ही अशोक सिंह का आठ वर्षीय पुत्र मोहित कक्षा 2 और उससे छोटा 7 वर्षीय हर्षित सिंह आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ता है। मंगलवार को दोपहर खाना खाने के बाद दोनों भाई सूर्या 6 पुत्र कामेश बाजपेई के साथ स्कूल प्रांगण के बाहर लगे नल पर पानी पीने चले गए, जहां स्कूल की बाउंड्रीवाल से सटे एक तालाब के किनारे खेलने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS