India is going to play first ODI Against England Tomorrow at Trent Bridge, Nottingham. All Eyes and Hopes will rely on Virat kohli. Kohli performed average in last T20 series. But, His record in ODI is incredible. Indian Players are in Good form and expected to perform same as T20 series. However, Number 4 Batsman is still Headache for Skipper. He has to decide whether KL rahul, Manish Pandey aur Shreyas Iyer will play at that position. Here is the predicted XI of Indian team in first ODI.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर 2-1 से मात देकर इतिहास रचा. अब विराट एंड कंपनी की नजरें वनडे सीरीज फतह पर है. टी20 की तरह ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. पहला वनडे मैच कल नॉटिंघम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी. वैसे, मेजबान टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उन्होंने दो मर्तबा 400 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं. वहीं, कोहली की टीम बेहतरीन फॉर्म में तो चल रही है. लेकिन, चार नंबर पोजीशन अब भी उनके लिए सिरदर्द बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं कल होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका.