BJP leader stops friend vehicle in policeman Indecency
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक आदमी के पास ना तो डीएल था और ना ही वाहन के वाहन के कागजात। बावजदू इसके पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने एक बीजेपी नेता को बुला लिया। वहां पहुंचकर उस बीजेपी नेता ने पुलिस को गाली भी दी और उसके साथ अभद्रत भी की। वह बार-बार पुलिस से खुद के रसूखदार होने की बात कहता रहा।
जहां एक ओर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी पूरी मेहनत के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे है तो वही दूसरी ओर सत्ताधारी लोग उनकी इस मुहीम पर पलीता लगा रहे हैं। अब रविवार के मामले को ही देख लीजिये जहां एक व्यक्ति बस इस बात पर भड़क गया क्योंकि पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी थी। गाड़ी के मालिक ने फ़ौरन ही फ़ोन करके भाजपा के नेता को बुला लिया। जिसके बाद तो उसने ने न सिर्फ पुलिस वालों से अभद्रता की बल्कि काफी देर तक हंगामा भी किया।