India vs England 3rd ODI: 3 Big Concerns for Virat Kohli Before Deciding ODI |वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

India is going to face England in 3rd ODI at Leeds on Tuesday. This match is very Crucial for both teams as the winning team will lift Vitality ODI Trophy. India won first ODI at Trent Bridge. Second match played at Lord's Which Host Team won by 86 runs. India Team and Players are in good form but still the team needs to improve their bowling Department. Also, Kohli and team management should look after in Middle Order batting. Check Out this video and Know about all main Concerns For Virat kohli before deciding ODI.

कल एक बार फिर भारत मेजबान इंग्लैंड टीम के साथ भिड़ने जा रहा है. ये भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है. चूंकि, दोनों टीमें इस समय 1-1 से सीरीज में बराबरी पर चल रही है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला था. जिसे टीम ने आठ विकेट से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए लॉर्ड्स वनडे में भारत को हराया. टीम इंडिया इस समय अच्छा कर रही है. सभी खिलाड़ी फिट भी हैं. लेकिन, कुछ चीजों में विराट कोहली टीम को अब अभी इम्प्रूवमेंट करने की जरुरत है. तेज गेंदबाजी विभाग इस समय बहुत कमजोर है. जबकि केएल राहुल का फॉर्म बहुत खराब है. आइये एक नजर डालते हैं विराट कोहली की वो 3 बड़ी चिंता जो कल हार का कारण बन सकती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS