India vs England 3rd ODI: Virat Kohli makes Big Statement After Series Defeat | वनइंडिया हिंदी

Views 3.6K

Indian Skipper Virat Kohli made a big statement after ODI series against England at Leeds. Virat kohli said," We were never up to the mark as far as runs were concerned. We had 25-30 runs too little. England were clinical in all departments and thoroughly deserved to win.The bowlers did well, especially their spinners who didn't get greedy and contained the runs before getting wickets eventually. Check out this video to know full statement of Virat Kohli."

हार को स्वीकारते हुए विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा कि हम मैच के दौरान कभी भी हमलोग जीत के पास नही थे. इंग्लैंड ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया है और वो जीत के हकदार थे. मुझे लगता है कि लीड्स की ये पिच धीमी थी. लेकिन, इंग्लैंड के स्पिनर्स ने अच्छा किया. कोहली ने कार्तिक भी तारीफ़ की और कहा, "कार्तिक ने आज अच्छी शुरुआत की. लेकिन, अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खिंच सके. भुवी को वापसी की जरूरत थी. मुझे टीम के बल्लेबाजों क्रम में बदलाव को लेकर किसी भी तरह कोई भी शिकायत नही है. वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है. ऐसे में हम इससे पहले सही संयोजन चाहते है."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS