India lose crucial game against England at Leeds. Host England defeated Indian team by 8 wickets. Joe root and Eoin Morgan again became the nightmare for Indian bowlers. Root scored an unbeaten hundred. This is his second centuries against India. Indian Openers failed to make big and lose early wickets in Powerplay. Also, Dhoni played a very Slower Inning. Here is the three big reasons of India defeat against England.
लीड्स में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए. ये लक्ष्य इंग्लिश टीम ने महज 2 विकेट खोकर 44.3 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे जो रूट और कप्तान ऑयन मॉर्गन. रूट ने नाबाद शतक लगाया, वहीं मॉर्गन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से सिर्फ शार्दुल ठाकुर एक विकेट ले सके, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. जिन सलामी बल्लेबाज और उपरी ऑर्डर पर भारतीय टीम नाज करती है. आज एक बार फिर उनका फ्लॉप शो देखने को मिला. और ये पहली बार नहीं बल्कि लगातार दूसरी बार हुआ है. पहले वनडे के शतकवीर रोहित शर्मा ने 18 गेंदों का सामना किया. और सिर्फ 2 रन ही बना सके. आइये जानते हैं भारत की हार के तीन मुख्य कारण.